गोपालगंज. भोरे प्रखंड के बद्री नारायण स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोरेया के शिक्षक डॉ विवेकानंद प्रसाद को यूको यूरेका किट से संबंधित प्रशिक्षण मिला है. अब ये इसके प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तरीय साधन सेवी के रूप में काम करेंगे. बता दें कि राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की एक परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के साइंस सेंटर ग्वालियर ने एक यूको यूरेका किट विकसित किया है. इस किट में मुख्य घटकों- पानी, मिट्टी, जैवविविधता, पृथ्वी और वायुमंडल एवं खगोल विज्ञान के अंतर्गत लगभग 50-60 गतिविधियों हेतु प्रशिक्षण सामग्रियां शामिल हैं. इस किट पर आधारित एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 18 से 22 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के AICUF आश्रम इ-7 अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा भोपाल में किया गया, जहां प्रशिक्षण लेने के लिए बिहार से चार शिक्षकों को भेजा गया था. इस प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित शिक्षक राज्य में साधनसेवी के रूप में कार्य करेंगे, जिससे स्कूल के बच्चों में उपरोक्त विषयों में प्रयोगात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. शिक्षक की इस उपलब्धि पर साथी शिक्षकों तथा अन्य शिक्षा प्रेमियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है