हथुआ. हथुआ व मीरगंज के बाजारों में जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बस संचालकों के साथ बैठक हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने की. एसडीओ ने सभी बस संचालकों से बाजार में वाहन नहीं खड़ी करने की अपील की. साथ ही सड़क के बीच में वाहनों को खड़ा कर सवारी बैठाने पर भी चर्चा की गयी. इसमें साफ तौर पर निर्देश दिया गया कि जाम से छुटकारा पाने के लिए सभी वाहन मालिक अपने डाइवर एवं कंडेक्टर को यह निर्देश दें कि मीरगंज व हथुआ के चौक-चौराहों पर वाहन खड़ी नहीं करेंगे. साथ ही अगर उनके बस चालक की लापरवाही से जाम की समस्या होती है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही निर्धारित जगहों पर बस खडी कर सवारी को बैठाएं व उतारें. इससे जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. मौके पर मीरगंज व हथुआ के सभी बस संचालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है