फुलवरिया. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बुधवार की देर रात श्रीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों और चौकीदारों के साथ बैठक कर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने अनुसंधान में लापरवाही नहीं बरतने और वैज्ञानिक तरीके से निष्पक्ष कार्रवाई करने पर जोर दिया ताकि निर्दोष व्यक्ति फंसे नहीं. चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सजगता रखने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की कड़ी चेतावनी दी. लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. एसडीपीओ ने अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी करने, क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और गश्ती दल को मुस्तैद रहने के निर्देश दिये. थाना प्रभारी नेहा कुमारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को अनुसंधान की विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि जनता की सुरक्षा प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है