24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ चार मई से, तैयारी अंतिम चरण में

बरौली. प्रखंड के बलरा-सल्लेहपुर में बुढ़िया माई के प्रांगण में नवनिर्मित भगवान शिव के प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा हेतु सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन चार मई से होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

बरौली. प्रखंड के बलरा-सल्लेहपुर में बुढ़िया माई के प्रांगण में नवनिर्मित भगवान शिव के प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा हेतु सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन चार मई से होने जा रहा है, इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. महायज्ञ समिति के सदस्य पंकज तिवारी ने बताया कि भव्य मंदिर बनकर तैयार है, प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. चार मई को कलशयात्रा, पांच मई को अग्नि स्थापना, नौ मई को प्राणप्रतिष्ठा तथा 10 मई को पूर्णाहुति कार्यक्रम निश्चित है. रात्रि में वृंदावन से पहुंचे विद्वान पंडित कमलाकांत शास्त्री जी अपनी गरिमामयी वाणी से श्रद्धालुओं में ज्ञान का प्रकाश अपने प्रवचन के माध्यम से भरेंगे. यहां मेला भी लगेगा, जिसमें हर उम्र के लोगों के लिए बाजार की व्यवस्था तथा खेल-तमाशे होंगे. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए बसावन तिवारी, बच्चा सिंह, नवल सिंह, सुरेश सिंह, कुंवर सिंह, हरेन्द्र सिंह, गिन्नी सिंह, प्रभु तिवारी, शिवबालक प्रसाद, रामाश्रय प्रसाद, वीरेन्द्र कुशवाहा, गोधन महतो, अशोक ठाकुर, सर्वदयाल महतो, सिंहेश्वर दास, लालु तिवारी, रामकरण दुबे, कमल तिवारी, रविंद्र प्रसाद, रामनाथ पटेल, राजदेव साह, तुलसी मांझी, सुरेश मांझी, जितेन्द्र दास, सुभाष दुबे, राजदेव साह, कन्हैया साह, मुकेश कुशवाह, विजय कुशवाहा, धनंजय कुशवाहा सहित सैकड़ों ग्रामीण लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel