कुचायकोट. स्थानीय प्रखंड में 10 जुलाई 2025 को इ-शिक्षा कोष एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले 179 शिक्षकों से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है. बीइओ ने बताया कि डीइओ योगेश कुमार के निर्देश पर सभी शिक्षकों को प्रतिदिन इ-शिक्षा कोष एप पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है. समीक्षा के दौरान लगातार यह पाया जा रहा है कि कई शिक्षक नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं जो कि गंभीर लापरवाही है. बीइओ ने स्पष्ट किया कि सभी शिक्षकों को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा. यदि कोई शिक्षक जवाब नहीं देता है, तो यह माना जायेगा कि उसके पास कहने को कुछ नहीं है. इसके बाद संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को सूचित किया जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं शिक्षक की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है