विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए विवाद में एक युवती के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि घर के दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहे लोगों को मना करने पर युवक की बहन को पीटकर घायल कर दिया गया. पीड़ित पक्ष के अनुसार, रात में खाना खाने के दौरान राम एकबाल यादव, विजय यादव, शशिकेश यादव और प्रभु यादव लाठी-डंडे लेकर दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करने लगे. जब युवक की बहन नीतू कुमारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और बदतमीजी की. घटना के बाद परिजन थाने पहुंचे, जहां पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है