मांझा. थाना क्षेत्र के बथुआ ढाई टोला गांव में मांझा पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में गांव के ही संतू कुमार को पकड़ा गया. पुलिस ने उसके पास से 96 पैकेट अंग्रेजी शराब बरामद की. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. वहीं
थावे प्रतिनिधि के अनुसार,
स्थानीय पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को हनुमान चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के भुसाव गांव के मणि प्रकाश सिंह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार युवक को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. मौके पर एसआइ सत्यम प्रताप समेत पुलिस बल मौजूद था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है