सासामुसा. शराबबंदी को लेकर पुलिस के जीरो टोलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की गयी है. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर के पास पुलिस ने शराब से लदी एक बाइक को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, यूपी से गोपालगंज शराब तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बॉर्डर इलाके की घेराबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक बाइक सवार तस्कर को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें 495 पैकेट देसी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी आबिद अली उर्फ मुन्ना अली के रूप में हुई है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही वाहन मालिक को भी नामजद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है