सासामुसा. विश्वंभरपुर पुलिस ने दियर विजयपुर के समीप शराब तस्करी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 362 पैकेट देसी व विदेशी ब्रांड की शराब बरामद की. पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की एक खेप गोपालगंज लायी जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान एक तस्कर को शराब और बाइक सहित पकड़ लिया गया, जबकि अन्य तस्कर मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बरई टोला गांव निवासी विशाल चौरसिया के रूप में हुई है. पुलिस ने फरार तस्करों की दो बाइकें भी जब्त कर ली हैं. विशाल चौरसिया के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है