22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल पूरे भारत में रिलीज होगी सोनू सिंह राजपूत की नयी हिंदी फिल्म ‘निकिता रॉय’, प्रखंड के फिल्मकार बेटे सोनू सिंह राजपूत का जलवा चरम पर

बराैली. प्रखंड ने फिल्मी दुनिया को कई नायाब हीरे दिये हैं. इनमें से सोनू सिंह राजपूत ऐसा ही एक नाम हैं, जो आज एक प्रतिष्ठित कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं.

बराैली. प्रखंड ने फिल्मी दुनिया को कई नायाब हीरे दिये हैं. इनमें से सोनू सिंह राजपूत ऐसा ही एक नाम हैं, जो आज एक प्रतिष्ठित कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. प्रखंड की खजुरिया पंचायत के हलुआर मनिया पर गांव के निवासी सोनू सिंह राजपूत का जलवा आज फिल्म इंडस्ट्री सबके सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. इनकी बड़ी फिल्म निकिता रॉय पूरे भारत में कल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है और सोनू सिंह को इससे काफी उम्मीदें भी हैं. हालांकि अब तक सोनू सिंह की दर्जनों फिल्में इससे पहले रिलीज हो चुकी है. गौरतलब है कि सोनू सिंह राजपूत हलुआर मनिया पर गांव के शेषनाथ सिंह के छोटे बेटे हैं, इनके बड़े भाई पप्पू सिंह डॉक्टर हैं. शुरू से ही सोनू सिंह एक सरल स्वभाव के महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व के मालिक रहे हैं और कल्पनाशीलता उनके नस-नस में भरी है. जब वे मुंबई गये, तो उन्होंने कास्टिंग डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाया और अब तक कई चेहरों को अपने फिल्मों में कास्ट करके पहचान दे चुके हैं. सोनू सिंह ने मोबाइल से बताया कि उनकी नवीनतम पेशकश ‘निकिता रॉय’, है जो एक सुपरनैचुरल थ्रिलर हॉरर ड्रामा है और 27 जून को दुनियाभर में रिलीज हो रही है. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल, परेश रावल, सुहैल नय्यर और कैली रोई जैसे नामचीन कलाकार हैं. इन कलाकारों का चयन और उन्हें एक साथ कहानी के अनुरूप ढालना एक जिम्मेदार और चुनौतीपूर्ण कार्य रहा, जिसे उनके द्वारा किया गया है. सोनू सिंह ने वेब सीरीज, फीचर फिल्में, विज्ञापन आदि हर प्रारूप में यह साबित किया है कि उनके पास न केवल कलाकारों की पहचान की अनोखी दृष्टि है, बल्कि प्रोजेक्ट की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देने की काबिलियत भी है. बिना किसी पारिवारिक फिल्मी पृष्ठभूमि के सोनू ने अपने बलबूते यह मुकाम हासिल की है. उनका सफर दर्शाता है कि यदि दृष्टिकोण स्पष्ट हो, मेहनत निरंतर हो और सोच बड़ी हो तो मनोरंजन उद्योग में सफलता केवल सपना नहीं, हकीकत बन सकती है. फिल्म की सफलता को लेकर वे काफी उत्साहित हैं तथा क्षेत्र में भी प्रखंड के बेटे की इस बड़ी कामयाबी को लेकर चर्चा गरम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel