थावे. थावे थाने के सामने गोपालगंज-सीवान एनएच 531 पर शुक्रवार की रात एसपी अवधेश दीक्षित ने वाहन जांच अभियान चलाया, जिससे चालकों में हड़कंप मच गया. एसपी के साथ थानाध्यक्ष हरे राम कुमार ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की. इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागजातों की गहन पड़ताल की गयी. जांच में नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआइ अवधेश कुमार ने दुर्गा मंदिर परिसर में सड़क किनारे और दुकानों के सामने अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 11 हजार रुपये का चालान काटा. थानाध्यक्ष ने कहा कि दुकानों के आगे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया जायेगा और संबंधित वाहन स्वामी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है