24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया प्रखंड की छह पंचायतों में आज लगेगा विशेष विकास शिविर

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड की छह ग्राम पंचायतों में बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर बीडीओ पूजा कुमारी ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विकास मित्रों के साथ बैठक की.

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड की छह ग्राम पंचायतों में बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर बीडीओ पूजा कुमारी ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विकास मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में विशेष विकास शिविर की तैयारी, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा शिविर के सफल संचालन पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीडीओ ने विकास मित्रों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी-अपनी पंचायतों में लोगों को शिविर की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें. शिविर में जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था, विधवा और विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि शिविर के दौरान किसी भी लाभुक को परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी विभागीय कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे. बीडीओ ने अंत में सभी से अपील की कि शिविर को सफल बनाने में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel