हथुआ. जनसुराज के अनुमंडल स्तरीय संगठन की समीक्षा सह भोज कार्यक्रम शनिवार को हथुआ के छोटकी बगही स्थित जनसंपर्क कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ. बैठक की अध्यक्षता जन सुराज के प्रवक्ता संजय स्वदेश ने की. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से मिले पार्टी के चुनाव चिह्न “स्कूल बस्ता ” को लेकर रणनीति तैयार की गयी है, ताकि इसकी जानकारी घर-घर पहुंचायी जा सके. बैठक में अनुमंडल युवा अध्यक्ष रंजीत कुमार ने प्रशांत किशोर के तीन दिवसीय गोपालगंज दौरे के दौरान आयोजित छह सफल जनसभाओं के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि इन सफल जनसभाओं ने जन सुराज की लोकप्रियता और संगठन की ताकत को साबित कर दिया है. वहीं वीरेंद्र राय ने बूथ स्तर की कमेटियों को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में पार्टी संगठन को सक्रिय और सुदृढ़ बनाने पर भी विशेष चर्चा हुई. इस मौके पर जिला संगठन हथुआ अध्यक्ष राजू बैठा, महासचिव वीरेंद्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, डॉ संजय सुमन, श्रीराम भगत, रुकसाना खातून, शक्ति सिंह, शोभा जैसवाल, गुड़िया देवी, रजत रौशन समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है