कुचायकोट. प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को नल जल योजना के अनुरक्षकों ने मानदेय भुगतान सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने समय पर मानदेय नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी. अनुरक्षकों ने कहा कि सरकार के निर्देश के बावजूद उन्हें महीनों से मानदेय नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक संकट और भुखमरी की स्थिति से गुजर रहे हैं. उनका कहना था कि सरकार द्वारा वार्ड सदस्यों के खाते में राशि भेजी जाती है, लेकिन कुछ वार्ड सदस्य उस राशि का उपयोग निजी कार्यों में कर लेते हैं, जिससे अनुरक्षकों को भुगतान नहीं हो पाता. प्रखंड अध्यक्ष राजेश पांडेय ने चेतावनी दी कि अगर जल्द भुगतान नहीं किया गया, तो सभी अनुरक्षक नल-जल कार्य को ठप कर हड़ताल पर चले जायेंगे. धरना में जिला सचिव चंद्रशेखर आर्य, जमील अहमद, मुकेश यादव, संदीप कुमार, मनोज कुमार, पटेल, गगन शर्मा, बैजनाथ साह समेत कई अनुरक्षक मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर अपनी मांगों पर अडिग रहने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है