22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपेश्वर काॅलेज में शिक्षक, छात्र व छात्राओं ने किया पौधारोपण

हथुआ. स्थानीय प्रखंड के गोपेश्वर कॉलेज परिसर में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शिक्षकों, छात्रों और कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

हथुआ. स्थानीय प्रखंड के गोपेश्वर कॉलेज परिसर में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शिक्षकों, छात्रों और कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें मानू की परीक्षा दे रहे छात्रों ने परीक्षा समापन पर एक-एक नामित पौधा परिसर में लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया. पर्यावरण मित्र डॉ सत्यप्रकाश के साथ मानू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो हीरामन राम, प्रेक्षक प्रो मुबारक हुसैन, वीक्षक डॉ मनोज कुमार, प्रो राजेश्वर बैठा, संजय राय, मोतीलाल प्रसाद सहित सभी परीक्षार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें छात्रों ने महाविद्यालय में छायादार, फलदार और लंबी आयु के पौधा लगाकर प्रकृति सुरक्षा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया. पौधा लगाते पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि पौधा हमारे जीवन की रक्षा करता है. इसलिए हम भावी पीढ़ी को स्वस्थ देखना चाहते हैं, तो अधिक से अधिक पौधा लगाना होगा. मानू के अध्ययन केंद्र समन्वयक प्रो हीरामन राम ने बताया कि मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक वर्ष 2023-25 का स्नातकोत्तर अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू विषयों के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. इसमें छात्रों ने पर्यावरण मित्र के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर छात्र मधु श्रीवास्तव, सुनीता राय, आर जी श्याम, अभिजीत कुमार, निखत तंजुम, जेवा परवीन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel