गोपालगंज. शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी स्कूल सवा घंटे के लिए खुलेंगे. 6:30 बजे से 7:45 बजे तक स्कूल के शिक्षक और छात्र- छात्राएं योग करेंगे. छात्रों को योग के महत्व के बारे में बताया जायेगा. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने बताया कि स्कूलों में योग दिवस को योग संगम के रूप में मनाया जायेगा. इसको लेकर सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग निर्धारित की गयी है. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विद्यालयों को भाग लेने वाले छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों की संख्या, फोटो व वीडियो सहित वांछित प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में शनिवार को ही दोपहर 2:00 बजे तक जिला कार्यालय के इमेल अथवा व्हाट्सएप पर भेजना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है