उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर सिलिंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे 58 वर्षीय टेक्नीशियन वरुण पाल की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के समय फैक्ट्री में मौजूद एक अन्य मजदूर बाल-बाल बच गया. मृतक टेक्नीशियन मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी वरुण पाल मीरगंज के रजिस्ट्री कचहरी मुहल्ले में रहते थे. उनकी पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के रूप में कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के मालिक शहाबुद्दीन ने आइसक्रीम जमाने में प्रयुक्त सिलिंडर की मरम्मत के लिए अरुण पाल को बुलाया था. मरम्मत के दौरान टेक्नीशियन ने मजदूर को सिलिंडर पर पानी डालने को कहा. पानी गिराते ही सिलिंडर में जोरदार विस्फोट हो गया, जिसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गयी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि टेक्नीशियन का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और फैक्ट्री के कई सामान भी इधर-उधर उड़ गये. घटना की सूचना पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक शहाबुद्दीन और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है तथा पूछताछ जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है और फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, मीरगंज के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि मामले में एफएसएल टीम को बुलाकर जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि हादसा लापरवाही की वजह से हुई है.
तेज आवाज होने से मची रही अफरातफरी
मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में शनिवार को हुए सिलिंडर ब्लास्ट में टेक्नीशियन वरुण पाल की मौत के बाद हाई लेवल जांच शुरू कर दी गयी है. वरुण पाल मीरगंज से फैक्ट्री में मशीन बनाने का कार्य करने गए थे. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फैक्ट्री को जांच के लिए सील कर दिया गया है. हादसे की हर स्तर पर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की गयी, जिससे यह दर्दनाक घटना घटी. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गोपालगंज में संचालित आइसक्रीम फैक्ट्रियों सहित अन्य कल-कारखानों में प्रयोग हो रहे सिलिंडर और बॉयलर की सघन जांच करायी जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
लापरवाही से हुआ हादसा जांच में जुटी है पुलिस
मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आइसक्रीम फैक्ट्री में सिलिंडर ब्लास्ट लापरवाही का नतीजा है. घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है. घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया, जिसने मौके पर गहन जांच की. वैज्ञानिकों ने हर बिंदु की जांच कर कई नमूने एकत्र किए हैं, ताकि सिलिंडर विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मौत से परिवार में मचा कोहराम
मीरगंज के लाइन बाजार स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में सिलिंडर ब्लास्ट में टेक्नीशियन वरुण पाल की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन सदमे में हैं और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक मीरगंज शहर के वार्ड संख्या छह में कई वर्षों से रह रहे थे और थाना के समीप अपनी एक आइस फैक्ट्री भी चलाते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि वरुण पाल मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. उनकी असमय मौत से इलाके में शोक की लहर है. लोगों ने इसे बड़ी क्षति बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है