फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में किशोरी की मां ने फुलवरिया थाने में एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में भागवत परसा गांव निवासी सूरज कुमार महतो को आरोपित किया गया है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि युवक के उकसावे पर उनकी बेटी घर से जाते वक्त करीब 50 हजार नकद और सोने के जेवरात भी अपने साथ ले गयी है. परिजनों ने किशोरी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. मामले को लेकर फुलवरिया थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि पीड़िता की मां के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस टीम आरोपित युवक की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है