भोरे. थाना क्षेत्र के मोतीपुर एराजी गांव निवासी इंद्रजीत राजभर ने अपने बेटे शिवम कुमार के अचानक लापता होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बेटे के अपहरण की आशंका जतायी है. प्राथमिकी के अनुसार, इंद्रजीत राजभर के घर उनकी पुत्री की शादी 7 जून 2025 को तय कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हुई थी. अगले दिन यानी 8 जून की सुबह वह अपने घर पर ही था, लेकिन उसी रात से वह लापता हो गया. परिजनों का कहना है कि शिवम की उम्र 17 वर्ष है और शादी के बाद से वह पूरी तरह घर पर ही रह रहा था. घटना की रात घर से निकलने के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने शिवम को कॉल किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है