थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर पंचायत के पंडित के हरपुर गांव में गुरुवार को पुलिस ने फरार चल रहे छह आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. मारपीट के एक मामले में फरार इन आरोपिताें के खिलाफ कोर्ट द्वारा जारी आदेश के तहत यह कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ढोल-नगाड़े के साथ विधिवत तरीके से इश्तेहार तामिला किया. इस दौरान गांव में मौजूद लोगों को भी इसकी जानकारी दी गयी. कार्रवाई के दौरान अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. पुलिस ने स्पष्ट किया कि समय पर समर्पण नहीं करने पर आगे कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है