सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव से पुलिस ने डेढ़ वर्षों से फरार पाॅक्सो एक्ट के एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सलेमपुर निवासी शिवनाथ प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है. दिलीप पर 16 जनवरी 2024 को सिधवलिया थाने में पाॅक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष धीरज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दिलीप अपने घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है