24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटकांड का फरार अभियुक्त मेराज अली गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई खुलासे

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में हुए चर्चित लूटकांड के फरार अभियुक्त को फुलवरिया पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में हुए चर्चित लूटकांड के फरार अभियुक्त को फुलवरिया पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव निवासी मुमताज मियां के पुत्र मेराज अली के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि बीते 30 मई को फुलवरिया थाना क्षेत्र के गोसाई माझा पुल के समीप बाइक और मोबाइल की हथियार के बल पर लूट की गयी थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इस कांड में एक अन्य अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं लूटी गयी बाइक भी बरामद कर ली गयी है. मेराज अली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी. रविवार को मीरगंज पुलिस के सहयोग से एक संयुक्त टीम का गठन कर कालोपट्टी गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान मेराज अली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान मेराज ने लूटकांड से संबंधित कई अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं, जिसके आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की तैयारी है. थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार मेराज अली को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel