कुचायकोट. यूपी पुलिस का 10 हजार रुपये का इनामी और कुचायकोट थानाध्यक्ष पर हमला करने वाला एक आरोपित गोपालपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली टोला तकिया गांव निवासी रुस्तम अली उर्फ कबूतर है. गिरफ्तार आरोपित पर यूपी के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. यूपी पुलिस को भी उसकी तलाश काफी दिनों से थी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि वह पशु तस्करी और गैंगस्टर एक्ट का भी आरोपित है. यूपी पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने उसे इसी थाने के लक्ष्मीपुर कचहरी गांव के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े रुस्तम अली उर्फ कबूतर से पुलिस पूछताछ में जुटी है. वह अंतरराष्ट्रीय पशु तस्करों के नेटवर्क का सरगना है. गोपालपुर पुलिस पूछताछ में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है