सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के एनएच-27 ओवरब्रिज के बगल में चंवर में शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटकते मिला. इससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी.. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना महम्मदपुर पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे महम्मदपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. इस बाबत सदर एसडीपीओ- 2 राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. हालांकि शव की पहचान करने की कोशिश के अलावा पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है