थावे. थावे थाना क्षेत्र के चित्तू टोला गांव में शनिवार की रात जैसे ही एक ट्रक चालक का शव एंबुलेंस से पहुंचा, शव पहुचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी स्वर्गीय दलसिंगार राम के पुत्र मुकेश कुमार राम के रूप में की गयी. परिजनों के अनुसार मुकेश करीब 10 दिन पहले किसी एजेंट के माध्यम से ट्रक चलाने के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ गया था. वहीं शनिवार दोपहर को सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर यूपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से परिजनों को भेजा, जो देर रात गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी आठ साल पहले पुनीता देवी से शादी हुई थी. उनके तीन पुत्र हैं. परिजन युवक की मौत को संदेहास्पद मानते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है