फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास हथुआ शाखा नहर में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव उपलाते हुए देखा गया, जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. दोपहर को नहर में बहता शव देखकर लोगों की भीड़ जुट गयी और माहौल तनावपूर्ण हो गया. शव कुछ दूरी तक नहर में बहा और फिर झाड़ियों में फंस गया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. ग्रामीणों ने इसे हत्या या हादसा बताया, वहीं शव की स्थिति देखकर इसे कई घंटे पुराना भी माना जा रहा है. सूचना के बावजूद पुलिस देर शाम तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी फैल गयी. कई लोगों ने प्रशासन से नहर की पूरी तलाशी लेकर शव को बरामद करने की मांग की है. फिलहाल शव की पहचान और मौत के कारण का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है