गोपालगंज. केंद्रीय विद्यालय, गोपालगंज को जल्द ही अपना भवन मिलेगा. इसको लेकर शहर से सटे मांझा प्रखंड के भोजपुरवां गांव में जमीन का चयन कर लिया गया है.
जिला प्रशासन की ओर से जल्द भू-ंहस्तांतरण का काम पूरा कर लिया जायेगा और भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा. सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच के नेतृत्व में अवसंरचनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए 36 योजनाओं के लिए भू-ंहस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करायी जा चुकी है. अब जल्द ही इन योजनाओं पर काम शुरू हो जायेगा. जिन याेजनाओं के लिए भूमि स्थानांतरण का काम पूरा हो चुका है, उसमें मुख्य रूप से शहर के बंजारी मौजा में जिला अनुमंडलीय अग्निशामालयों के भवन निर्माण, सदर अंचल के मौजा खजुरिया में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय/आवासीय भवन बनेगा. शहर के अरार में जिला प्रोवेशन कार्यालय तथा राज्य कर संयुक्त आयुक्त गोपालगंज का निर्माण होगा. सदर प्रखंड के अमवा नकछेद में पर्यवेक्षक गृह के भवन तथा हेलीपैड का निर्माण होगा. शहर में बस स्टैंड, यातायात थाना और साइबर थाना के लिए भू आवंटन प्रक्रियाधीन है.कई जगहों पर स्कूल तथा हॉस्टल के लिए भी मिली जमीन
बैकुंठपुर अंचल के मौजा मान टेंगराही में बृज किशोर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक में छात्रावास एवं कार्यशाला निर्माण होगा. इसके अलावा सदर अंचल के बिशुनपुर में डॉ भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का भवन, मांझा अंचल के मौजा उमर मठिया में अल्पसंख्यक कल्याण आवासीय विद्यालय एवं खेल परिसर के निर्माण, उचकागांव अंचल के मौजा महैचा में डॉ भीमराव अंबेडकर 10 2 अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय का भवन बनेगा.15 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए मिल गयी जमीन
जिले के दो प्रखंडों की 15 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण भी जल्द शुरू होगा. इसमें सदर प्रखंड के खैरटिया, गाज़ीपुर, तकिया याकूब, बिशुनपुर पूर्वी, चतुरबगहा एवं अमवा नकछेद में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है. उधर हथुआ प्रखंड के मौजा छाप, मौजा पचफेड़ा, मौजा मटिहानी माधो, मौजा साहेब चक, मौजा फतेहपुर, मौजा बरिधनेश, मौजा सिंगहा, मौजा सवरेजी और मौजा पीपरपाती में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन मिल गयी है.विजयपुर-कटेया में औद्योगिक क्षेत्र बनाने की चल रही प्रक्रिया
विजयपुर तथा कटेया अंचल में नये औद्योगिक क्षेत्र बनाये जाने को लेकर भू आवंटन प्रक्रियाधीन है. कटेया अंचल के बैरिया मौजा में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना को लेकर जमीन हस्तानांतरित हो चुकी है. डीएम ने बताया कि प्रक्रियाधीन भू-आवंटन भी यथाशीघ्र पूर्ण हो जायेगा, जिससे जिला अंतर्गत कुल 41 अवसंरचनात्मक ढांचे के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी.छह जगहों पर बनेगा विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उपकेंद्र
बैकुंठपुर अंचल के मंगलपुर मौजा में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उपकेंद्र निर्माण, भोरे के कोरेया मौजा तथा अंचल हथुआ के कुसौधी मौजा में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावरग्रिड उपकेंद्र निर्माण होगा. वहीं, कुचायकोट अंचल के मौजा दीयर विजयपुर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रेड उप केंद्र का निर्माण होगा. कटेया अंचल के बैरिया में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उपकरण निर्माण, मांझा अंचल के मौजा उमर मठिया में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रेड उपकेंद्र का निर्माण होगा.तीन जगहों पर बनेगा नया पशु अस्पताल
कुचायकोट अंचल के खान पट्टी मौजा में तथा फुलवरिया अंचल के दुबे बतरहा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन निर्माण होगा. इसके अलावा अंचल बरौली के बेलसंड मौजा में भी प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है