24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठे दिन शहर पहुंची ””बदलो सरकार-बदलो बिहार”” यात्रा, भाकपा माले के नेताओं ने शहर के विभिन्न चौराहे पर सरकार को घेरा

गोपालगंज. ''बदलो सरकार, बदलो बिहार'' यात्रा 18 जून को सीवान से शुरू होकर दरौंदा, दरौली, जीरादेई और भोरे विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई सोमवार को छठे दिन गोपालगंज पहुंची.

गोपालगंज. ””बदलो सरकार, बदलो बिहार”” यात्रा 18 जून को सीवान से शुरू होकर दरौंदा, दरौली, जीरादेई और भोरे विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई सोमवार को छठे दिन गोपालगंज पहुंची. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के आरना, थावे, शहर के आंबेडकर चौक, भगत सिंह चौक, हजियापुर, यादवपुर चौक और जादोपुर होती हुई यात्रा बेतिया की ओर रवाना हो गयी. यात्रा का नेतृत्व भाकपा (माले) राज्य स्थायी समिति सदस्य एवं जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने किया. उनके साथ केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं दरौली विधायक सत्यदेव राम, केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं सिकटा विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राज्य कमिटी सदस्य एवं जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, सिवान के लोकप्रिय जननेता अमरनाथ यादव, इनौस राज्य अध्यक्ष एवं भोरे विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र पासवान, सीवान जिला सचिव हंसनाथ राम, ऐपवा राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता, राज्य कमेटी सदस्य सुनील यादव, मुकेश कुशवाहा, दिल्ली वकील संघ के राज्य सचिव अमरजीत कुशवाहा, जेएनयू के छात्र धनंजय कुशवाहा, लाल बहादुर सिंह, सुभाष पटेल, कमलेश कुशवाहा, राघव प्रसाद, आजाद शत्रु, जिला कार्यालय सचिव सुभाष सिंह, विद्या प्रसाद, सुरेंद्र यादव समेत कई अन्य नेता शामिल रहे. भाकपा माले की यात्रा बिहार में जन समर्थन को जुटाने में जुटी है.

नेताओं ने जिले की गंभीर घटनाओं पर घेरा

-बैकुंठपुर के राजापट्टी में एक लड़की का अपहरण और दुष्कर्म,

-बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या,

-मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव में दुष्कर्म के बाद हत्या,

-सासामुसा स्टेशन पर एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म,

-भोरे थाना क्षेत्र के जानकी नगर में दुष्कर्म व हत्या,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel