24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : बेटी की हत्या कर गंडक नदी के किनारे बालू में दफनाया शव, माता-पिता गिरफ्तार

gopalganj news : जादोपुर थाने के सिहोरवा गांव में हुई ऑनर किलिंग की घटनाकिसी लड़के से बात करती थी लड़की, पुलिस ने माता-पिता को भेजा जेल

गोपालगंज. बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर मां-बाप ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गंडक नदी के किनारे बालू में दफना दिया. शनिवार को लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव की है. मृतका की पहचान आंचल कुमारी के रूप में हुई है, जो गांव के रहने वाले लालबाबू यादव की पुत्री थी. मामला ऑनर किलिंग से जुड़े होने की बात सामने आयी है. पुलिस ने इस मामले में लड़की के माता-पिता को हत्या के आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गहन पूछताछ करने के बाद दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह में ग्रामीणों ने बालू में दफनाया हुआ शव को देख जादेापुर थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो आधा हिस्सा बालू में था, जबकि आधा हिस्सा बाहर था. पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान होने के बाद घरवालों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को शक हो गया कि मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है, इसलिए पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गयी. जादोपुर के थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने कहा कि मामले में जांच के बाद इसका खुलासा हुआ और मृतका के मां-बाप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू पर आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल थे. गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश और सनसनी का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट सौंपते हुए जघन्य वारदात में स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए अनुशंसा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel