गोपालगंज. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविरंजन प्रसाद ने बताया कि वर्षों से लंबित आठ सूत्री मांगों को लेकर पूरे बिहार के डीलर 22 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है, जिससे डीलरों में भारी आक्रोश है. बिहार में डीलरों को मात्र 90 प्रति क्विंटल कमीशन मिलता है, जिससे एक डीलर को महीने में 5-6 हजार की ही आमदनी होती है. यह राशि अत्यंत कम है. उन्होंने कहा कि गोवा में ₹30,000 मानदेय और मध्य प्रदेश में डीलरों के लिए बेहतर व्यवस्था है, फिर बिहार में डीलरों के साथ भेदभाव क्यों हो रहा है. अब सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे सदन में डीलरों की आवाज उठाएं. इस आंदोलन में गोपालगंज जिले से सैकड़ों डीलर शामिल होंगे. जिला सचिव दीपक साह, कोषाध्यक्ष हीरालाल, प्रखंड अध्यक्ष मोहन अविनाश, अभय पांडेय और शंभू राम समेत कई पदाधिकारी पटना के लिए रवाना होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है