पंचदेवरी. प्रखंड के बनकटा गांव निवासी श्री मुन्ना यादव की सर्पदंश के बाद समुचित इलाज एवं आवश्यक दवा (एंटी स्नेक वेनम) के अभाव में हुई मृत्यु अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और प्रशासनिक लापरवाही का ज्वलंत उदाहरण है. हम पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राणा इस गंभीर घटना की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग करते हैं. इसके लिए हमने जिला पदाधिकारी, गोपालगंज को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस मामले में दोषी एवं जवाबदेह पदाधिकारियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाये. साथ ही, हमारी यह भी मांग है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रखंड स्तर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक अस्पतालों में सर्पदंश की दवा (एंटी वेनम सूई) की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये. जीवन अमूल्य है और इसे सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. हम प्रशासन से शीघ्र व सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है