गोपालगंज. शनिवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच द्वारा डीडीसी कुमार निशांत विवेक, अपर समाहर्ता राजस्व आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत एवं अन्य नीलाम पदाधिकारियों के साथ नीलाम पत्र वादों के निष्पादन के लिए समीक्षात्मक बैठक की. समीक्षा बैठक में डीएम ने निष्पादन के लिए अत्यधिक लंबित मामले से संबंधित प्रत्येक नीलाम पदाधिकारी से कुल वसूलनीय राशि, अब तक वसूल की गयी राशि, वारंट के तामिला और प्री वारंट आदि की विस्तृत जानकारी ली गयी. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वारंटियों से संबंधित ब्योरा समाचार पत्रों में प्रकाशित कराना सुनिश्चित करायेंगे. वारंट तामिला में थाना स्तर से शिथिलता पर जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक गोपालगंज को पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है