फुलवरिया. प्रखंड के पेनुला मिश्र गांव में प्रशासन की उपस्थिति में एक काश्तकार को उसकी निजी भूमि पर दखल कब्जा दिलाया गया. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुआ. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल, सर्वेक्षण कर्मी एवं न्यायालय द्वारा नियुक्त आयुक्त उपस्थित रहे. कुचायकोट प्रखंड के अहियापुर गांव निवासी अरविंद तिवारी ने द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, हथुआ के न्यायालय में वाद दायर किया था. उन्होंने फुलवरिया प्रखंड के पेनुला मिश्र गांव स्थित अपनी लगभग 14 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ न्याय से गुहार लगायी थी. न्यायालय में सुनवाई के क्रम में बीते सप्ताह संबंधित काश्तकार को भूमि पर कब्जा दिलाने का आदेश पारित हुआ. आदेश के आलोक में न्यायालय द्वारा आयुक्त के रूप में विनोद कुमार दुबे को नियुक्त किया गया. रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत कार्रवाई कर संबंधित भू-स्वामी अरविंद तिवारी को भूमि का दखल प्रदान किया गया. कार्रवाई के दौरान अंचल अधिकारी बीरबल वरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, एमओ श्रीनिवास शर्मा, फुलवरिया थानाध्यक्ष जय हिंद यादव, दरोगा अमन कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन की सक्रियता और निष्पक्ष कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है