22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : शराब मामले में दोषी किशोर को मिली अनोखी सजा, स्कूल में लगाने होंगे 30 पौधे

किशोर न्याय बोर्ड, गोपालगंज के प्रधान मजिस्ट्रेट नीलेश भारद्वाज ने एक अनोखा और सुधारात्मक निर्णय सुनाते हुए तीन महीने पुराने शराब बरामदगी मामले में पकड़े गये एक किशोर को 30 पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की सजा दी है.

किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट नीलेश भारद्वाज ने सुनायी सजा

गोपलगंज. किशोर न्याय बोर्ड, गोपालगंज के प्रधान मजिस्ट्रेट नीलेश भारद्वाज ने एक अनोखा और सुधारात्मक निर्णय सुनाते हुए तीन महीने पुराने शराब बरामदगी मामले में पकड़े गये एक किशोर को 30 पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की सजा दी है. यह फैसला किशोर के सहज भाव से गलती स्वीकारने और भविष्य में ऐसा कार्य न करने की शपथ को देखते हुए लिया गया. मामला भोरे थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 13 अप्रैल, 2025 को पुलिस ने 135 पीस शराब और एक बाइक के साथ एक किशोर को गिरफ्तार किया था. सुनवाई के दौरान किशोर ने कहा कि उसे नहीं मालूम था कि उससे शराब की खेप मंगायी जा रही है. उसने बोर्ड से माफी मांगते हुए समाज की मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जतायी. बोर्ड ने किशोर को सामुदायिक सेवा के तहत भोरे प्रखंड के सीनियर सेकेंडरी हाइस्कूल, कुवाडीडीह में 30 पौधे लगाने और एक माह तक उनकी देखभाल करने का आदेश दिया है. यह कार्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पर्यवेक्षण में होगा. एक माह बाद प्रधानाध्यापक इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट न्याय बोर्ड को सौंपेंगे. साथ ही वन प्रमंडल पदाधिकारी, गोपालगंज को निर्देश दिया गया है कि वे किशोर को निःशुल्क 30 पौधे उपलब्ध कराएं. यह निर्णय किशोरों के पुनर्वास और सामाजिक सुधार की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel