गोपालगंज. विशंभरपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई किशोरी के मामले में बड़ा मोड़ सामने आया है. करीब 10 दिन पूर्व गायब हुई किशोरी का कथित अपहरण बताया गया था, लेकिन पुलिस जांच के दौरान मामला झूठा निकला. किशोरी अपने पिता के साथ सुरक्षित घर लौट आयी है. परिजनों ने किशोरी के लापता होने के बाद काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने तमकुही रोड निवासी श्याम किशोर शर्मा सहित दो लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी कि तभी किशोरी अपने रिश्तेदार के साथ गोपालगंज पहुंची और परिजनों को फोन कर सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और किशोरी को साथ लेकर न्यायालय पहुंचे, जहां किशोरी ने बयान में स्पष्ट किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह स्वेच्छा से मौसी के घर चली गयी थी. पुलिस ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है और समाचार लिखे जाने तक मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है