26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन से चार फुट में सिमट गया बरौली शहर का मुख्य रास्ता, बड़े वाहनों का आवागमन बंद

अभी लगन का मौसम चल रहा है और बाजार में लगने वाले जाम से बरात की गाड़ियों और बारातियों का गुजरना मुश्किल हो गया है.

बरौली. अभी लग्न का मौसम चल रहा है और बाजार में लगने वाले जाम से बारात की गाड़ियों और बारातियों का गुजरना मुश्किल हो गया है. बाजार की मुख्य सड़क लगभग चार फुट में सिमट कर रह गयी है. बाजार से चारपहिया वाहन को कौन कहे, बा का गुजरना भी लगभग मुश्किल हो गया है. उस पर आलम ये कि अगर बाइक कहीं गलती से किसी दुकानदार के सामान से सट गयी, तो लफड़ा होना आम बात है. यह जाम खास कर लग्न के मौसम में अधिक हो रहा है. सब्जी वाले, मनिहारी दुकानदार, जेनरल स्टोर वाले चार से पांच फुट आगे अपनी दुकान सजा रहे हैं इस कारण सड़क मात्र तीन से चार फीट तक रह गयी है. इस भयंकर अतिक्रमण से दुल्हा और बाराती अपने गंतव्य तक कब पहुंचेंगे यह अनिश्चित है. यह नजारा किसी एक दिन का नहीं है बल्कि रोजाना की यही स्थिति है. एक तो संकरी सड़क, दूसरा लग्न का मौसम, बाजार में अगर घुस गये, तो फिर निकलना आसान नहीं होगा. थक-हार कर बराती गाड़ी छोड़कर पैदल हीं निकलने की कोशिश करते हैं. नजदीकी गांवों के बाराती तो पैदल ही वधू के घर पहुंच जाते हैं लेकिन गाड़ियां आधी रात के बाद पहुंचती है. एक तो सड़क संकरी, उसपर दुकानदारों का आधी सड़क पर सामान रखकर सड़क पर कब्जा कर लेना जाम लगने का मुख्य कारण है. दुकानदारों द्वारा सड़क अतिक्रमण से दिन में तो जाम हमेशा लगता है, लगन में गाड़ियों के अधिक आवागमन के कारण रात में भी जाम लग रहा है. कहते हैं अधिकारी एक बार अतिक्रमण हटवाया गया था, पुन: दुकानदारों को नोटिस दिया गया था. कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाया है. अब नप द्वारा सड़क से अतिक्रमण हटवाया जायेगा तथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सीमा देवी, चेयरपर्सन, नप बरौली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel