21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : विश्व में फैल रहा बुद्ध की करुणा, अहिंसा व प्रेम का संदेश

gopalganj news : बुद्ध पूर्णिमा को लेकर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनबुद्ध पूर्णिमा के दिन ही हुआ था बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति व महापरिनिर्वाण

गोपालगंज. शहर के जादोपुर रोड स्थित पूर्व समाहर्ता स्व महेश नारायण शर्मा परिसर में बुद्ध बिहार मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की. बुद्धप्रिय नवनीत कुशवाहा ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा का यह दिन अत्यंत पवित्र है, क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और इसी दिन उनका महापरिनिर्वाण भी हुआ. इसलिए यह दिन बुद्ध अनुयायियों के लिए विशेष महत्व रखता है. वहीं, अधिवक्ता मोतीलाल प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बुद्ध द्वारा दिया गया करुणा, अहिंसा और प्रेम का संदेश आज संपूर्ण विश्व में फैल रहा है और मानवता को जोड़ने का कार्य कर रहा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार पासवान, अनिल कुमार मांझी, बुद्धप्रिय विशाल कौल, अवध किशोर कुशवाहा, पूर्व पार्षद राज किशोर मांझी, रामकुमार मांझी, अधिवक्ता मोतीलाल प्रसाद, दिलीप मांझी, धनु पासवान, कुमारी रंजीता, कुमारी अंजली, राम इकबाल दास, छोटेलाल कुमार, जालंधर, रुस्तम अली, समसुल हक आजाद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel