22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड 11 में पहुंची नगर परिषद की टीम, किया योजनाओं का लेखा-जोखा

बरौली. आपका शहर-आपसे संवाद कार्यक्रम के तहत नप के अधिकारियों की टीम वार्ड 11 भड़कुइयां पासवान टोली में पहुंची.

बरौली. आपका शहर-आपसे संवाद कार्यक्रम के तहत नप के अधिकारियों की टीम वार्ड 11 भड़कुइयां पासवान टोली में पहुंची. गौरतलब है कि आपका शहर-आपसे संवाद कार्यक्रम नप में तेजी से चल रहा है और नप के अधिकारी एक-एक कर सभी वार्ड में पहुंच रहे हैं, जहां शहरवासियों द्वारा अपने क्षेत्र की कई समस्याओं को उनके सामने रखा जा रहा है. अधिकारी भी शहरवासियों की समस्याओं को न केवल सुन रहे हैं, बल्कि उन समस्याओं के समाधान के लिए उसे नोट भी कर रहे हैं, जिस पर जल्दी ही कार्य शुरू होना है. इस योजना के तहत वार्ड 11 में कैंप का आयोजन हुआ और लोगों ने अपनी समस्याओं को खुल कर अधिकारियों के सामने रखा. उपस्थित लोगों ने अपनी कई तरह की समस्याओं को रखा, जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा श्मशान तथा सड़क, नाली, आवास, स्ट्रीट लाइट, पेंशन, नल जल की समस्या सहित कई समस्याएं शामिल रहीं. बैठक में कई लोगों ने संयुक्त रूप से तिवारी टोला जाने वाले रास्ते पर चबूतरे के पास अतिक्रमण का मुद्दा उठाया तथा वार्ड में नाली बनाने की बात पर बल दिया. कार्यक्रम में लगभग 11 नयीं योजनाएं नप को दी गयीं. वहीं पूर्व से दी गयीं कई योजनाओं पर भी चर्चा हुई, कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड पार्षद गायत्री देवी ने बताया कि लोगों की समस्याएं अंकित की गयी हैं, उनको दूर भी किया जायेगा. कार्यक्रम में सिटी मैनेजर मंदीप कुमार मन्नु ने समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उसे जल्द से जल्द दूर कराने की बात कही. संवाद कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि जीतेंद्र प्रसाद, उप चेयरमैन संजय उपाध्याय, सिटी मैनेजर मनदीप कुमार मुन्नु, अविनाश कुमार, शम्भु कुमार, आनंद किशोर ओझा, सुदीश कुमार सहित दर्जनों लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel