27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव प्रचार का थम गया शोर, कल होगा पंचायत उपचुनाव में मतदान

भोरे. भोरे प्रखंड क्षेत्र के पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया. निर्धारित समय सीमा के अनुसार अब प्रत्याशी केवल व्यक्तिगत जनसंपर्क ही कर सकेंगे.

भोरे. भोरे प्रखंड क्षेत्र के पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया. निर्धारित समय सीमा के अनुसार अब प्रत्याशी केवल व्यक्तिगत जनसंपर्क ही कर सकेंगे. सार्वजनिक प्रचार-प्रसार या सभाएं पूरी तरह बंद हो गयी हैं. अब सबकी निगाहें नौ जुलाई को होने वाले मतदान पर टिक गयी हैं. इस उपचुनाव में गोपालपुर, जगतौली और भोरे पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-5 में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हरदिया पंचायत समिति सदस्य पद पर मोहन राम का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, इसलिए वहां मतदान नहीं होगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि कुल 40 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. लगभग 26 हजार मतदाता अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इवीएम की व्यवस्था पूरी कर ली गयी है और मतदान कर्मियों को संबंधित केंद्रों पर भेजने की तैयारी भी अंतिम चरण में है. सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ धारा 144 भी लागू की गयी है. सोमवार शाम प्रचार बंद होते ही गांवों में चुनावी चर्चा और प्रत्याशियों की रणनीति को लेकर सरगर्मी बनी हुई है. वहीं प्रखंड प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी भय या दबाव में आये बिना मतदान केंद्रों पर पहुंचें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel