गोपालगंज. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये 28 पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. नगर परिषद के सभागार में पार्षद एवं कार्यालय कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी. नगर परिषद के सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि आतंकियों की इस करतूत से पूरा देश गमगीन है. पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. इस घटना से पूरी मानवता शर्मसार हुई है. सरकार को शांति का मार्ग छोड़कर युद्ध का रास्ता अपनाकर आतंकियों एवं उनके सरपरस्तों को ढूंढ-ढूंढ कर खत्म करना ही एकमात्र रास्ता बचा है. नहीं तो यूं ही हमारी बहनें बेवा होती रहेंगी एवं बच्चे यतीम होते रहेंगे. अब देश और लाशें नहीं देखना चाहता है. हमने जितना खून का आंसू बहाना था बहा चुके हैं, अब बारी आतंकियों की है. मौके पर पार्षद मोहम्मद सोनू, राजेंद्र कुमार, विपुल अग्रवाल, दिलदार हुसैन, श्यामलता तिवारी, उपसभापति प्रतिनिधि असलम हुसैन, रजत कुमार, संजय श्रीवास्तव, इरशाद हुसैन ने मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है