गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, एडीएम आपदा प्रबंधन सादुल हसन, एडीएम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत एवं परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता-सह-नीलाम पदाधिकारी अजय कुमार के साथ नीलाम पत्र वादों के निष्पादन के लिए समीक्षात्मक बैठक की. अत्यधिक लंबित मामलों से संबंधित प्रत्येक नीलाम पदाधिकारी से कुल वसूलनीय राशि, अब तक वसूल की गयी राशि, वारंट के तामिला और प्री वारंट आदि की विस्तृत जानकारी ली गयी. थाना स्तर से बॉडी वारंट एग्जीक्यूट नहीं होने एवं शिथिलता बरतने पर पुनः पूर्व के पत्र का स्मरण कराते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र निर्गत करने का आदेश दिया. अगली बैठक से डीएसपी हेड क्वार्टर बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने सभी अधिकतम केस लंबित नीलाम पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि केस के तामिला के लिए पंजीकृत डाक के माध्यम से नोटिस भेजना सुनिश्चित करें, पंजीकृत डाक के खर्च का आकलन कर बताएं, जिसका नजारत के माध्यम से भुगतान कराया जायेगा. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि प्रमादी मिलर से संबंधित सभी सातों केस में सभी प्रावधान को पूर्ण करते हुए नोटिस का तामिला सुनिश्चित करायेंगे. जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक छह मामलों में नोटिस का तामिला हो चुका है, शेष एक मामले का भी शीघ्र तामिला करा लिया जायेगा. जिला नीलाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक से कुल तामिला कराये जा चुके नोटिसों में से विज्ञापन के माध्यम से एवं भौतिक रूप से तामिला किये गये नोटिसों को अलग-अलग वर्गीकृत कर प्रस्तुत करेंगे, साथ ही एक सप्ताह पूर्व के कुल निष्पादित केसों का ब्योरा भी उपलब्ध करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है