बरौली. माधोपुर थाने की पुलिस ने एक पियक्कड़ को नशे की हालत में पकड़कर जेल भेज दिया है वहीं बरौली थाने की पुलिस ने एक धंधेबाज को जेल भेजा है. पियक्कड़ सरेयां नरेन्द्र गांव के हीरामन राम का बेटा लक्ष्मण राम है जबकि धंधेबाज कमालपुर गांव के जगलाल रावत का बेठा अरविंद कुमार है. पुलिस ने दोनो का न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एनएच 27 से एक बार में छिपाकर ले जाये जा रहे 295.200 लीटर दारू बरामद किया है तथा दो धंधेबाजाें को भी पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष पप्पु कुमार ने बताया कि हाइवे पर वाहन जांच के क्रम में गोपालगंज की ओर से एक सफेद रंग की कार आते दिखी. जब कार चालकों ने वाहन जांच होते देखा तो वे कार को भगाने की फिराक में दिखे लेकिन पुलिस ने कार को रुकवा दिया और शक होने पर कार की तलाशी ली तो कार में आफिसर च्वायस ब्रांड की शराब की खेप मिली. पकड़े गये दोनों धंधेबाज अता अंसारी और अमरनाथ सिंह, दोनो जिला कुशीनगर, उतर प्रदेश के निवासी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है