गोपालगंज. गोपालगंज जिले में मौसम के लगातार बदलते मिजाज का असर लोगों की सेहत पर स्पष्ट दिखाई देने लगा है. बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद अचानक तेज धूप निकलने से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिससे लोग बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है. खासतौर पर एलर्जी, स्किन डिजीज, फूड प्वाइजनिंग और वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड में मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं. वहां तैनात डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि पेट दर्द, सर्दी-जुकाम, एलर्जी और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौसम में अचानक बदलाव से छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. डॉ संतोष ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है