21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : कल से शुरू होगी होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया, शामिल होंगे 15 हजार अभ्यर्थी

gopalganj news : वीएम मैदान में होगी भर्ती प्रक्रिया, डीएम-एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा, लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, केंद्रीय विद्यालय में होगा रजिस्ट्रेशन, सुबह तीन बजे से तैनात होंगे मजिस्ट्रेट, ट्रैफिक नियमों में किया गया बदलाव

गोपालगंज. गोपालगंज में होमगार्ड बहाली को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक और रजिस्ट्रेशन व्यवस्था में बदलाव किया है. पांच मई से शुरू होने वाली प्रक्रिया के लिए वीएम मैदान में सुबह पांच बजे से प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि मजिस्ट्रेट और पुलिस बल सुबह तीन बजे से तैनात रहेंगे.

केंद्रीय विद्यालय में अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा और भीएम मैदान में चयन प्रक्रिया चलेगी. वहीं, पांच मई से बहाली प्रक्रिया को लेकर भीएम मैदान की तरफ जानेवाली सभी गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी. होमगार्ड के अभ्यर्थियों के अभिभावकों को बैठने और उनके लिए वेटिंग एरिया कमला राय महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक को बनाया गया है. जिले में कुल 395 सीटों के लिए करीब 15 हजार अभ्यर्थी होमगार्ड की बहाली में हिस्सा ले रहे हैं.

एसएस बालिका विद्यालय बना पार्किंग स्थल

जिला प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए एसएस बालिका प्लस-टू विद्यालय के परिसर को पार्किंग जोन बनाया गया है. हजियापुर की तरफ से आनेवाले सभी अभ्यर्थियों के दोपहिया और चार पहिया वाहन को रखने के लिए एसएस बालिका विद्यालय को पार्किंग स्थल बनाया गया है. अभ्यर्थियों को पार्किंग स्थल पर ही गाड़ियों को लगाना होगा, ताकि जाम की समस्या न आ सके.

मिंज स्टेडियम बना पार्किंग स्थल

शहर में बंजारी, आंबेडकर चौक और जादोपुर चौक की ओर से आनेवाली सभी गाड़ियों के लिए मिंज स्टेडियम को पार्किंग स्थल बनाया गया है. मिंज स्टेडियम में दोपहिया वाहन से लेकर चारपहिया वाहन को लगाया जायेगा. पार्किंग स्थल पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला प्रशासन ने अपील की है कि पार्किंग स्थल पर ही सभी गाड़ियों को पार्क कीजिए.

दौड़ और हाइट की माप से होगी शुरुआत

होमगार्ड के बहाली की प्रक्रिया दौड़ से ही शुरू होगी. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर के द्वारा पूरी करनी है. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को पांच मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इस दौड़ के बाद हाइट की माप की जायेगी, जिसमें पुरुष अभ्यर्थियाें की ऊंचाई 162.56 सेमी होनी चाहिए. वहीं, सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है.

उंची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक में मिले नंबर से बनेगा मेरिट

दौड़ और हाइट माप के बाद हाइ जंप, लांग जंप और शॉटपुट यानी कि गोला फेंक होगा, जिसमें प्रत्येक के लिए पांच-पांच नंबर यानी कुल 15 अंक निर्धारित हैं. इसी तीन जांच में आये अंक पर मेरिट बनेगा. हाइ जंप में लड़के चार फुट पर पास होंगे. वहीं, लड़कियां तीन फुट पर पास मानी जायेंगी. लंबी कूद में पुरुष अभ्यर्थियों को 12 फुट, तो महिला अभ्यर्थियों को नौ फुट पर पास माना जायेगा. इससे जितना लंबी कूद लगायेंगे, उतना ही अधिक नंबर मिलेगा. वहीं, गोला फेंक में पुरुष अभ्यर्थी 16 पाउंड का गोला 16 फुट फेंक कर पास होंगे. वहीं, महिला अभ्यर्थी 12 पाउंड का गोला 10 फुट फेंक कर पास होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel