28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बाइक लूटकर भाग रहे अपराधियों ने छात्र को मारी थी गोली, कातिलों में शामिल था भाई, दो गिरफ्तार

हथुआ थाना क्षेत्र के मनीछापर गांव में छात्र आंसू आलम की हत्या के मामले में एसआइटी की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि यह हत्या मृतक के सगे बड़े भाई की मौजूदगी में हुई थी. मामले में पुलिस ने मेराज आलम सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्र हत्याकांड

हथुआ. हथुआ थाना क्षेत्र के मनीछापर गांव में छात्र आंसू आलम की गोली मारकर हत्या के मामले में एसआइटी की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि यह हत्या मृतक के सगे बड़े भाई मेराज आलम की मौजूदगी में हुई थी. मामले में पुलिस ने मेराज आलम सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शनिवार को हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि छात्र की हत्या बाइक लूटकांड के बाद हुई थी. हत्याकांड में मृतक का बड़ा भाई मेराज आलम और उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुरा गांव निवासी मेराज अली उर्फ मेराज मियां शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपितों ने फुलवरिया थाना क्षेत्र के मांझा गोसाई गांव में हथियार के बल पर एक बाइक की लूट की थी. लूट के बाद ग्रामीणों ने पीछा किया, तो एक अपराधी चंवर में छिप गया. अन्य दो अपराधी, जिनमें मृतक का भाई मेराज आलम भी शामिल था, हथुआ की ओर बाइक से भाग निकले. कुछ देर बाद चंवर में छिपे अपराधी ने दोनों साथियों को फोन कर बुलाया. जब दोनों वापस उसे लेने जा रहे थे, उसी समय कोचिंग से लौट रहे छात्र आंसू आलम ने अपने भाई मेराज आलम को देखकर हाथ देकर बाइक रोकने की कोशिश की, ताकि वह उसके साथ घर जा सके. इस दौरान पीछे बैठे मेराज अली को शक हुआ कि छात्र गांव का लड़का है और पकड़वाने की कोशिश कर रहा है. उसने बाइक रुकते ही आंसू को सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. गोली चलाने वाला आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

डॉक्टरों को गुमराह करने की कोशिश

पुलिस का कहना है कि मनीछापर गांव में कोलापट्टी के रहनेवाले छात्र आंसू आलम की गोली मारकर हत्या हुई, तब उसका भाई मेराज ही उसे लेकर हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचा था, जहां उसने डॉक्टरों को सड़क दुर्घटना में घायल होने की जानकारी दी थी. डॉक्टरों ने गोली लगने से मौत होने की बात जैसे ही बतायी, वह हंगामा करने लगा और स्वास्थ्यकर्मियों से उलझ गया. सदर अस्पताल में भी पहुंचने पर मृतक के भाई ने पुलिस काे गुमराह किया और सड़क दुर्घटना में मौत होने की बात कही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel