उचकागांव.
उचकागांव प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को पटना से आयी कृषि विभाग की टीम ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व सहायक निदेशक सुनीता साहू कर रही थीं, जो जिला कृषि विभाग के सहायक निदेशक मोहित कुमार के साथ आयी. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में कृषि कर्मियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गयी. साथ ही भवन के समीप स्थित सरकारी कृषि फार्म का निरीक्षण किया गया, जहां हरी चादर योजना के अंतर्गत ढैचा की खेती कर हरी खाद तैयार की जा रही है. फार्म में जल्द ही धान की बोआई भी शुरू की जायेगी. इसके बाद सहायक निदेशक ने ब्रह्माइन, मथौली सहित अन्य गांवों का दौरा कर कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को अनुदानित दर पर मिले थ्रेसर, रोटावेटर, वीडर मशीन, इलेक्ट्रिक मोटर जैसे उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया. सुनीता साहू ने कहा कि योजनाओं के अंतर्गत किसानों को मिले लाभों की वस्तुनिष्ठ जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये योजनाएं प्रभावी रूप से लागू हो रही हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही हथुआ अनुमंडल कार्यालय का भी निरीक्षण किया जायेगा. इस दौरान प्रखंड कृषि समन्वयक ज्योतिष मिश्रा, अरविंद कुशवाहा सहित अन्य कृषि कर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है