21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की टॉर्च टूर यात्रा पहुंची गोपालगंज, हुआ भव्य स्वागत

gopalganj news : आंबेडकर भवन में आयोजित हुआ भव्य समारोह, खेल के प्रति किया गया जागरूक

गोपालगंज. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत आयोजित टॉर्च टूर यात्रा शनिवार को गोपालगंज में पहुंची, जहां जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया.

इसको लेकर आंबेडकर भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम प्रशांत कुमार सीएच तथा एसपी अवधेश दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इससे पूर्व एनसीसी और भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा शानदार परेड और पुष्प वर्षा के बीच टॉर्च यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. सभी अतिथियों को पुष्प व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि बिहार राज्य में पहली बार खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फुटबॉल, खो-खो, कुश्ती, बैडमिंटन आदि खेल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से राज्य में खेल-संस्कृति को नयी ऊर्जा मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. कार्यक्रम का मंच संचालन वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री शशिकांत आर्य द्वारा किया गया. अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और आयोजन में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया. मौके पर सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, डीइओ योगेश कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के रवि कुमार पांडेय सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन राज्यस्तरीय टीम के पर्यवेक्षण में किया गया.

””मेडल लाओ, नौकरी पाओ”” पर सरकार का जोर

डीएम ने युवा तथा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर पर खेल मैदानों का विकास किया जा रहा है और ””””मेडल लाओ, नौकरी पाओ”””” जैसी योजनाएं चलायी जा रही हैं. डीएम ने गोपालगंज के लाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मुकेश कुमार का उदाहरण देते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित किया और कहा कि आपमें से भी कोई भविष्य का नया सितारा बन सकता है.

सीवान के लिए रवाना हुई यात्रा, चार मई से शुरू होगा गेम

चार मई से 15 मई तक चलने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर लोेगों को जागरूक करने के उद्देश्य से टॉर्च टूर यात्रा की शुरुआत हुई है. टॉर्च टूर यात्रा कई जिलों से होकर गोपालगंज पहुंची. इससे पहले यह यात्रा पश्चिमी चंपारण में थी. शनिवार को गोपालगंज में कार्यक्रम के बाद यह यात्रा सीवान के लिए रवाना हो गयी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य में खेल को बढ़ावा देना और युवा प्रतिभाओं को सामने लाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel