गोपालगंज. महावीरी झंडा पर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किये हैं. जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे महावीरी झंडा जुलूस में किसी भी प्रकार के डीजे या आर्केस्ट्रा का प्रयोग न करें, क्योंकि यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है. प्रशासन ने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, पडरौना, देवरिया एवं बिहार के सिवान, बेतिया जैसे आसपास के जिलों से आने वाले डीजे व ऑर्केस्ट्रा संचालकों को चेतावनी दी है कि वे अपने उपकरण महावीरी झंडा कार्यक्रमों के लिए न दें. ऐसा करना कानून का उल्लंघन माना जायेगा. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी भी जुलूस में डीजे या ऑर्केस्ट्रा का उपयोग किया गया, तो संबंधित व्यक्ति या संचालक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने सभी लोगों से शांति, सौहार्द और परंपराओं का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है