25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : यूपी के युवक की हत्या कर शव को कटेया के समोगर में पेड़ से लटकाया

gopalganj news : प्रेम प्रसंग में हत्या की जतायी जा रही आशंका

कटेया. शनिवार की सुबह कटेया थाना क्षेत्र के समोगर गांव के पास एक पेड़ से फंदे से लटकता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

खेतों की ओर जा रहे किसानों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. सूचना के करीब एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन शव को ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. बाद में पुलिस एक पिकअप वाहन मंगवाकर ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा. युवक की जेब से एक बंद मोबाइल फोन और एक आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आयी और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. बाद में पुलिस को पता चला कि मृत युवक यूपी के देवरिया जिले के कारखाना रामपुर थाने के महुआबारी गांव के श्याम सुंदर बांसफोर का 22 वर्षीय पुत्र बिट्टू बांसफोर है. घटनास्थल पर पहुंचे एसआइ प्रमोद सिंह और मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव को यहां लटकाया गया प्रतीत होता है. बरामद सामान और घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस प्रेम प्रसंग से जुड़ी हत्या की आशंका जता रही है.

क्या कहते हैं एसआइ

युवक की कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव को यहां लाकर पेड़ से टांग दिया गया है. युवक के पैकेट से एक मोबाइल फोन व एक आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है. हालांकि पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है.

प्रमोद सिंह, एसआइ, कटेया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel