भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के सिसई बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक युवक गलती से किसी और की बाइक लेकर चला गया. मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर गांव निवासी बुलेट कुमार अपनी बाइक से सिसई बाजार आया था. बाजार में बाइक खड़ी कर वह किसी काम से चला गया. इसी दौरान एक युवक गलती से बुलेट कुमार की बाइक लेकर चला गया. जब बुलेट कुमार ने अपनी बाइक नहीं देखी, तो खोजबीन शुरू की गयी. उसी गांव के मिथिलेश कुशवाहा ने बताया कि एक युवक बाइक को पैदल ले जाता दिखा है. इसके बाद गांव के छह लोग खोज में निकले और बाइक ले जा रहे युवक को पकड़कर सिसई बाजार लाये. पूछताछ में उसकी पहचान भोपतपुरा गांव निवासी चंदन खरवार के रूप में हुई. बाइक मिलने के बाद विवाद बढ़ गया और मौके पर मौजूद आधा दर्जन लोगों ने चंदन खरवार पर हमला कर दिया. रॉड से उसके सिर पर वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भीड़ का गुस्सा इस कदर था कि वह युवक की जान लेने पर उतारू हो गयी. सूचना पर पहुंची भोरे थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को भीड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. वहां से हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है